India vs England, 1st ODI : नागपुर पहुंचते ही भारतीय टीम के साथ हुई बड़ी घटना

India vs England, 1st ODI: A big incident happened with the Indian team as soon as they reached Nagpur
 
India vs England, 1st ODI : नागपुर पहुंचते ही भारतीय टीम के साथ हुई बड़ी घटना 
India vs England, 1st ODI : रोहित शर्मा की कप्तानी भारतीय वनडे टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए नागपुर पहुंच गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी की 6 फरवरी को खेला जाएगा। हालांकि, नागपुर पहुंचते ही भारतीय टीम के एक अहम सदस्य के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसकी उम्मीद भी उन्होंने की होगी। 

पुलिस ने फैन समझकर टीम होटल के बाहर रोक लिया

दरअसल भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य को पुलिस ने फैन समझकर टीम होटल के बाहर रोक लिया। इस सपोर्ट स्टाफ का नाम रघु है। रघु भारतीय क्रिकेट टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट हैं।  नागपुर में जैसे ही टीम बस पहुंची तो सभी खिलाड़ी एक-एक कर होटल के अंदर जाने लगे। इस दौरान टीम को सपोर्ट स्टाफ भी होटल में चेक इन के लिए पहुंचे रहे थे। 

थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया

तभी थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। रघु को वहां मौजूद पुलिसमैन नहीं पहचान पाए और उन्हें लगा कि कोई फैन टीम के साथ होटल में घुसने की कोशिश कर रहा है। थोड़ी सी कनफ्यूजन के बाद मामला तुरंत ही ठीक हो गया और पुलिस ने उन्हें होटल की तरफ जाने दिया, लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


हर्षित राणा की की जगह जसप्रीत बुमराह को स्क्वाड में शामिल किया जाएगा

पहले वनडे मैच के लिए लगभग पूरी टीम नागपुर पहुंच चुकी हैं। कप्तान रोहित शर्मा समेत, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल  और शुभमन के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम के साथ पहले वनडे लिए पहुंच गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जो टीम है वही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी दुबई के लिए रवाना होगी। टीम में सिर्फ एक बदलाव होगा। हर्षित राणा की की जगह जसप्रीत बुमराह को स्क्वाड में शामिल किया जाएगा।

India Squad Playing

Rohit Sharma (c)Shubman GillShreyas IyerYashasvi JaiswalVirat KohliRishabh PantKL RahulRavindra JadejaAxar PatelWashington SundarArshdeep SinghHarshit RanaKuldeep YadavMohammed Shami

Tags