ACC U19 Asia Cup 2023 INDvsAFG :  Team India ने  Afghanistan  के 94 रनों पर इतने विकेट छटके 

ACC U19 Asia Cup 2023 INDvsAFG Team India lost this many wickets for Afghanistan 94 runs
india
ACC U19 Asia Cup 2023 INDvsAFG : आज Team India और  Afghanistan के बीच मैच खेला जा रह है और यह मुकबला ICC Academy Ground, Dubai  खेला ह रह है team India  ने टॉस जीतकर  Afghanistan  के बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है भारत को छोड़कर, Afghanistan   एकमात्र टीम है जिसने अपने दम पर कप जीता है, जो उन्होंने 2017 में pakistan को हराकर इसे हासिल किया था। 

Who is the player of the month November? जानिए किसे दिया जायेगा player of the month

Where can I watch u19 Asia Cup 2023?

AFG

भारत जीत की हैट्रिक के साथ 2023 asia cup  में आगे बढ़ रहा है। 2017 में Afghanistan  की जीत के बाद Team India  ने अगले की साल, यानी कि 2018 में अपनी championship एक बार फिर से हासिल किया था । वहीं इसके बाद साल 2019 और 2021 का खिताब भी भारत ने ही जीता। इस बार Team India  उदय सहारन की कप्तानी में लगातार चार खिताब अपने नाम करना चाहेगी।  Team India आज पहला मैच खेल रह है |

Afghanistan  ने 26 ओवर में 3  विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए है india के लिए Raj Limbani,Arshin Kulkarni और Murugan Abhishek एक एक विकेट लिए है और Afghanistan लिए Jamshid Zadran ने  4 चौके की मदद से  43 रन बनाये Wafiullah Tarakhil 15 और Sohil Khan Zurmatai  12 रन बना कर आउट हुए थे | इस समय मैदान में Naseer Khan Maroofkhil 5 और Numan Shah 4 रन बना कर मैदान खेल रहे है 

 

Share this story