Afghanistan vs Australia : आखिरी ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी आज टक्कर

Afghanistan Squad:
Rahmanullah Gurbaz (wk), Hashmatullah Shahidi (c), Ibrahim Zadran, Sediqullah Atal, Rahmat Shah, Azmatullah Omarzai, Mohammad Nabi, Gulbadin Naib, Rashid Khan, Noor Ahmad, Fazalhaq Farooqi, Fareed Ahmad Malik, Ikram Alikhil, Nangeyalia Kharote, Naveed Zadran
Australia Squad:
Steven Smith (c), Josh Inglis (wk), Matthew Short, Travis Head, Marnus Labuschagne, Alex Carey, Glenn Maxwell, Ben Dwarshuis, Nathan Ellis, Adam Zampa, Spencer Johnson, Jake Fraser-McGurk, Aaron Hardie, Sean Abbott, Tanveer Sangha
ग्लेन मैक्सवेल की यागदार पारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी
अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। 2023 वर्ल्ड कप के दौरान भी हालत खराब कर दी थी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की यागदार पारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। हम आपको अफगानिस्तान के 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनसे ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी सतर्क रहना चाहेगी।इब्राहिम जादरान को ओपनिंग पार्टनर रहमानुल्लाह गुरबाज हैं।
अफगानिस्तान के लिए वनडे में गुरबाज के नाम ही सबसे ज्यादा शतक
दोनों टीम को शानदार शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं। 48 मैचों में गुरबाज के नाम 1785 रन हैं। वह अभी तक 8 शतक लगा चुके हैं। अफगानिस्तान के लिए वनडे में गुरबाज के नाम ही सबसे ज्यादा शतक हैं।इब्राहिम जादरान के क्या ही कहने। उन्होंने अपने छोटे से करियर में काफी धमाका मचाया है। 35 मैच में 51 से ज्यादा की औसत से उनके नाम 1634 रन हैं। वह इस दौरान 6 शतक और 7 फिफ्टी लगा चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ उमरजई ने 5 लिए थे
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 में शतक भी ठोका था।अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई के रूप में एक कमाल का क्रिकेटर मिल गया है। वह तेज गेंदबाजी करने के साथ ही मिडिल ऑर्डर में कमाल की बैटिंग कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उमरजई ने 5 विकेट लेने के साथ 41 रनों की पारी खेली थी। 38 वनडे के नाम उनके 966 रन और 36 विकेट हैं।
राशिद खान अभी उस लय में तो नहीं हैं लेकिन उनकी काबिलियत सभी को पता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 59 और इंग्लैंड के खिलाफ 66 रन दिए थे। राशिद की कप्तानी में हाल में ही एमआई केपटाउन में एस 20 का खिताब जीता था।मोहम्मद नबी 40 साल के हो चुके हैं और मैदान पर उनका धमाका जारी है। वह अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चार विकेट ले चुके है। वह निचले क्रम में आकर पारी को फिनिशिंग टच दे सकते हैं। नबी के पास 172 वनडे मैचों का अनुभव है।