AFG vs BAN Highlights Today Match : अफ़गानिस्तान ने बांग्लादेश हराकर  T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई , 
 

आज सुबह खेले गए मैच में अफ़गानिस्तान ने बांग्लादेश को आठ रनों से हराकर इतिहास रच दिया है  अफगानिस्तान ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वही ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश दोनों टीम इस  टी20 विश्व कप 2024 बाहर हो गए हैं।
 
AFG vs BAN Highlights Today Match : अफ़गानिस्तान ने बांग्लादेश हराकर  T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई , 
Afghanistan vs Bangladesh Highlights Today Match : आज सुबह टी20 विश्व कप 2024 का 52वां मुकबला खेला गया है यह मुकबला अफ़गानिस्तान और  बांग्लादेश के बीच हुआ था इन दोनों टीम का यह मुकबला सेंट विन्सेंट का आर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 59 रनों की बेहतरीन साझेदारी की 

टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यह सही साबित हुआ। गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने मिलकर टीम को एक अच्छी  शुरुआत दिलाई थी । दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की बेहतरीन साझेदारी किया था । इस बीच जादरान 18 रन बनाकर आउट हो गए।

Gurbaz and Ibrahim Zadran

अजमतुल्लाह जजई 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनके बाद गुरबाज भी 43 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से बांग्लादेश की वापसी हुई और अफगानिस्तान टीम रनों के लिए तरसती नज़र आई। निचले क्रम से राशिद खान ने तूफानी अंदाज में नाबाद 19 रन बनाए अफगानिस्तान टीम ने  5 विकेट के नुकसान पर 115 रनों तक  पहुंचा दिया। बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन ने 3 विकेट झटके। 

अफगानिस्तान  ने बांग्लादेश को शुरू में झटके दिए 

अफगानिस्तान

जवाब में रनों का पीछा करने मैदान में उतरी  बांग्लादेश टीम की खराब बेहद शुरुआत रही थी । तंजीद हसन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। यहाँ से नजमुल शान्तो ने 5 और शाकिब अल हसन शून्य पर चलते बने। इसके बाद बारिश से खेल भी रुका और फिर से शुरू होते ही बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी सौम्य सरकार आउट हो गए।

 राशिद खान और नवीन-उल-हक ने चार - चार विकेट झटके 

Bangladesh

लिटन दास एक छोर पर टिककर खड़े थे लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते चले गए। जब बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 81 रन था, उस समय बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। गेम रुक गया। यहाँ से एक ओवर भी कम कर दिया गया और मुकाबला 19 ओवरों का हो गया। लक्ष्य में सिर्फ एक रन कम हुआ।

 लिटन दास के अर्धशतक जड़ने के बाद क्रीज पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे और कोई भी खिलाडी साथ न दे सका और पूरी  टीम 105  रनों पर आउट हो गई। अफगानिस्तान ने इतिहास में नाम दर्ज करा लिया। इसके साथ ही सुपर आठ के मैच समाप्त हो गए और अब सेमीफाइनल की चारों टीमें निर्धारित हो गई हैं।  अफगानिस्तान टीम की ओर से कप्तान  राशिद खान और नवीन-उल-हक ने चार - चार विकेट हासिल किये | 



 

Share this story