AFG vs BAN Highlights Today Match : अफ़गानिस्तान ने बांग्लादेश हराकर T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई ,
गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 59 रनों की बेहतरीन साझेदारी की
टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यह सही साबित हुआ। गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने मिलकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी । दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की बेहतरीन साझेदारी किया था । इस बीच जादरान 18 रन बनाकर आउट हो गए।
अजमतुल्लाह जजई 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनके बाद गुरबाज भी 43 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से बांग्लादेश की वापसी हुई और अफगानिस्तान टीम रनों के लिए तरसती नज़र आई। निचले क्रम से राशिद खान ने तूफानी अंदाज में नाबाद 19 रन बनाए अफगानिस्तान टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 115 रनों तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन ने 3 विकेट झटके।
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को शुरू में झटके दिए
जवाब में रनों का पीछा करने मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम की खराब बेहद शुरुआत रही थी । तंजीद हसन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। यहाँ से नजमुल शान्तो ने 5 और शाकिब अल हसन शून्य पर चलते बने। इसके बाद बारिश से खेल भी रुका और फिर से शुरू होते ही बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी सौम्य सरकार आउट हो गए।
राशिद खान और नवीन-उल-हक ने चार - चार विकेट झटके
लिटन दास एक छोर पर टिककर खड़े थे लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते चले गए। जब बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 81 रन था, उस समय बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। गेम रुक गया। यहाँ से एक ओवर भी कम कर दिया गया और मुकाबला 19 ओवरों का हो गया। लक्ष्य में सिर्फ एक रन कम हुआ।
लिटन दास के अर्धशतक जड़ने के बाद क्रीज पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे और कोई भी खिलाडी साथ न दे सका और पूरी टीम 105 रनों पर आउट हो गई। अफगानिस्तान ने इतिहास में नाम दर्ज करा लिया। इसके साथ ही सुपर आठ के मैच समाप्त हो गए और अब सेमीफाइनल की चारों टीमें निर्धारित हो गई हैं। अफगानिस्तान टीम की ओर से कप्तान राशिद खान और नवीन-उल-हक ने चार - चार विकेट हासिल किये |
AFGHANISTAN HAVE DONE IT 🔥.
— Sports Production (@SportsProd37) June 25, 2024
They beat Bangladesh and are through to the semi final for the first time ever 🔥🔥❤️❤️❤️.#iccworldcup #afghan pic.twitter.com/weEN7B49m5