Afghanistan vs Ireland : आयरलैंड टीम ने अफगानिस्तान पर बनाई इतने रनों की बढ़त
AFG 155
IRE 186/6 (57.4)
Day 2: Lunch Break - Ireland lead by 31 runs
Curtis Campher और Harry Tector के बीच अर्धशतकिये पार्टनरशिप हुई
155 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी Ireland टीम तो इनके ओपनर बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नही कर पाए Peter Moor 12 रन और Andrew Balbirnie 2 रन बना कर आउट हो गये थे और इन दोनों बल्लेबाज का विकेट Naveed Zadran ने लिया था ,Curtis Campher और Harry Tector मैदान में आये तो इन दोनों बल्लेबाज के बीच अर्धशतकिये पार्टनरशिप हुई , Curtis Campher 49 रन बना कर Zia-ur-Rehman ने आउट किया था वही , Harry Tector 32 रन बनाकर Naveed Zadran का शिकार हो गए थे इस समय मैदान में Paul Stirling 48 रन और Lorcan Tucker 32 रन बना कर मैदान में खेल रहे है और इस समय 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए है Ireland ने 31 रनों की बढ़त बना लिया है
Afghanistan टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 54.5 ओवर में 155 रनों पर आल आउट हो गई थी वही बात करे Afghanistan टीम की बल्लेबाजी की तो Ibrahim Zadran ने अर्धशतकिये पारी खेले थे इन्होने अपने पारी 83 बॉल में 9 चौके की मदद से 53 रनों की पारी खेले थे इनका विकेट Craig Young ने लिया था ,वही Afghanistan कप्तान Hashmatullah Shahidi ने 20 रनों ही Barry McCarthy का शिकार हो गए थे , Karim Janat नॉट आउट रह कर 51 रन बनाये थे और पूरी टीम 155 रनों पर आल आउट हो गई |
Who is in the Only Test squad for Afghanistan (Playing XI) 2024 Rahmanullah Gurbaz(w), Ibrahim Zadran, Hashmatullah Shahidi(c), Rahmat Shah, Noor Ali Zadran, Nasir Jamal, Karim Janat, Zia-ur-Rehman, Nijat Masood, Naveed Zadran, Zahir Khan |
Who is in the Only Test squad for Ireland (Playing XI) 2024 Paul Stirling, Harry Tector, Lorcan Tucker(w), Andrew Balbirnie(c), Peter Moor, Curtis Campher, Andy McBrine, Mark Adair, Barry McCarthy, Craig Young, Theo van Woerkom |