India vs England 2nd Test 2025 : आकाश दीप का एजबेस्टन में जलवा, पहली टेस्ट में 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पहली पारी: इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को किया तहस-नहस
मैच की पहली पारी में आकाश दीप ने इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। उन्होंने बेन डकेट और ओली पोप को लगातार दो गेंदों पर आउट कर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए, लेकिन शुरुआती विकेटों ने इंग्लैंड को दबाव में ला दिया। इस पारी में उन्होंने चार विकेट झटके और अपनी काबिलियत का पहला संकेत दे दिया।
दूसरी पारी: और भी खतरनाक रूप में नज़र आए
दूसरी पारी में आकाश दीप और घातक साबित हुए। उन्होंने एक बार फिर बेन डकेट को जल्दी चलता किया, इसके बाद इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट को क्लीन बोल्ड कर मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया। फिर ओली पोप और हैरी ब्रूक के अहम विकेट लेकर उन्होंने इंग्लैंड की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया। जेमी स्मिथ को आउट कर उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच पांच विकेट हॉल के साथ समाप्त किया।
बारिश के बावजूद बनी लय
मैच के अंतिम दिन भले ही बारिश ने खेल में खलल डाला, लेकिन आकाश दीप ने सुबह के सत्र में ही दो विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। उनकी गेंदबाज़ी में अनुशासन, आक्रामकता और नियंत्रण साफ नज़र आया।
स्टुअर्ट ब्रॉड की तारीफ
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने आकाश दीप की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आकाश गेंद को सीधा स्टंप्स की ओर रखते हैं, जिससे बल्लेबाज़ों को खेलने में परेशानी होती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आकाश का क्रीज़ का इस्तेमाल बेहद प्रभावशाली है और यही उन्हें खास बनाता है।
आत्मविश्वास का श्रेय कोच गौतम गंभीर को
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकाश दीप ने बताया कि उन्हें यह प्रदर्शन करने में कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन और विश्वास से काफी मदद मिली। उन्होंने कहा कि गंभीर सर ने उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाया, जिससे वह मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके।
भारत की शानदार जीत
आकाश दीप की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने यह टेस्ट मैच 336 रन से जीतकर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया। उनका यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम रहा, खासकर इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में, जहां तेज़ गेंदबाज़ों के लिए 10 विकेट लेना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
भारत को मिला तेज़ गेंदबाज़ी में नया सितारा
इस मैच में आकाश दीप का प्रदर्शन न केवल टीम इंडिया की जीत में निर्णायक रहा, बल्कि उन्होंने खुद को एक संभावित फ्रंटलाइन तेज़ गेंदबाज़ के रूप में स्थापित कर लिया है। अब जब अगला टेस्ट नज़दीक है, तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय मानी जा रही है।