Asia Cup Final IND vs SL : India और  Sri Lanka के बीच आज खेला जायेगा  Asia Cup का Final  मैच 

fainal
Asia Cup Final IND vs SL : India and Sri Lanka के बीच आज Asia Cup 2023 का Final  खेला जाएगा। world Cup से पहले दोनों टीमों के पास अपनी तैयारी को अमलीजामा पहनाने का मौका है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फैंस india pakistan final की उम्मीदें लगाए बैठे थे। 
 

pakistan को टूर्नामेंट जीतने का पसंदीदा माना जा रहा था। pakistan का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और सुपर फोर में दो मुकाबले हार कर बाहर हो गई। Sri Lanka ने काफी प्रभावित किया। Sri Lankan team defending champion भी है। उसने पिछले साल टी20 फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट को जीता था। अब उसके सामने सात बार की Asia Cup चैंपियंस India की चुनौती है। हालांकि, इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।

Asia Cup   हाईब्रिड फॉर्मूला पर खेला गया था। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में खेले गए। वहीं, सुपर फोर और फाइनल समेत नौ मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होने थे। हालांकि, श्रीलंका के खाते में जितने मैच गए, उसमें से लगभग सभी मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं। ग्रुप स्टेज और सुपर फोर के मैचों को रुक-रुककर कराया गया, ओवर्स में कटौती भी हुई 

जिससे फैंस का रोमांच खराब हुआ। ग्रुप स्टेज और सुपर फोर के कुछ मुकाबलों में लगभग पूरा स्टेडियम खाली रहा। यहां तक कि घरेलू टीम श्रीलंका के मैचों में और भारत-पाकिस्तान मैच में ज्यादा दर्शक नहीं जुटे। हालांकि, श्रीलंका-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम खचाखच भरा रहा था। अब जबकि श्रीलंकाई टीम फाइनल में पहुंच गई है, तो स्टेडियम के भरे रहने की संभावना है।  बारिश फिर से खलल डाल सकता है।

Share this story