Asia Cup IND vs PAK : Rohit और  Virat को आउट करने वाले  Shaheen ने Team India  को चेतावनी कहा अभी सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है
 

Shaheen Shah Afridi
Asia Cup IND vs PAK : Pakistan के तेज गेंदबाज Shaheen Shah Afridi ने भारत के खिलाफ मैच से पहले Team India  को चेतावनी दी है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच पहले मुकाबले में Shaheen ने चार विकेट लिए थे। 

Shaheen ने   Rohit Sharma और  Virat Kohli को आउट कर  Team India  को शुरुआत में ही बैकफुट में ढकेल दिया था। इसके बाद उन्होंने अंत के ओवरों में आकर दो विकेट लिए और  Team India  को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिया। Ishan Kishan और  Hardik Pandya की बेहतरीन पारियों के दम पर टीम इंडिया 266 रन बनाने में सफल रही।

दोनों टीमें टूर्नामेंट के सुपर चार राउंड में आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले  Shaheen Shah Afridi ने  Team India  को चेतावनी दी है। 23 वर्षीय Afridi ने कहा भारत के खिलाफ हर मैच खास है और लोग इसे खूब देखते हैं। अंडर-16 क्रिकेट खेलने से पहले मैं एक प्रशंसक के रूप में इस मैच का इंतजार करता था। मैं यह नहीं कह सकता कि यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा स्पेल है। यह तो बस शुरुआत है और अभी और भी बहुत कुछ होगा इसलिए सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।


 

Share this story