Asia Cup 2023  AFG vs SL : रोमांचक मुकबले में Srilanka ने  Afghanistan  को 2 रनों से हराया 

Asia Cup 2023 AFG vs SL Sri Lanka beats Afghanistan by 2 runs in a thrilling match
Srilanka ने  Afghanistan
Asia Cup 2023 AFG vs SL  : Srilanka ने  Afghanistan  को दो रन से हराकर Asia Cup  के सुपर चार में जगह बना ली है। श्रीलंका  Srilanka ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस के 92 रनों की बदौलत 291 रन बनाए थे। 

इसके जवाब में अफगानिस्तान  Afghanistan  की टीम 289 रन ही बना पाई और दो रन से मैच हार गई। धनंजय डे सिल्वा ने मैच के आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका Srilanka को रोमांचक जीत दिलाई। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 32 गेंद में 65 रन की शानदार पारी खेली।

Afghanistan  के लिए गुलबदीन नईब ने चार, राशिद खान ने दो और मुजीब ने एक विकेट लिया। वहीं, श्रीलंका के लिए कसून रजिता ने चार, धनंजय डे सिल्वा और दुनिथ वेलालगे ने दो-दो विकेट लिए। तीक्ष्णा और पाथिराना को एक-एक विकेट मिला।

इस जीत के साथ ही Srilanka   की टीम एशिया कप  ( Asia Cup  )   के सुपर चार में पहुंच गई है। श्रीलंका  Srilanka के अलावा भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश ( India Pakistan and Bangladesh )  ने सुपर चार में जगह बनाई है।

यह मैच बेहद रोमांचक था। अफगानिस्तान Afghanistan  को सुपर चार में पहुंचने के लिए 37.1 ओवर में यह मैच जीतना था।

Afghanistan team  ने 292 रन का पीछा करते हुए 37 ओवर में आठ विकेट पर 289 रन बना लिए थे। आखिरी गेंद में जीत के साथ अफगानिस्तान ( Afghanistan )को सुपर चार में पहुंचने के लिए तीन रन चाहिए थे, लेकिन मुजीब कैच आउट हो गए। इसके बाद आए फारुकी विकेटों के सामने पकड़े गए और अफगान टीम मैच दो रन से हार गई, जबकि एक ओवर पहले तक यह टीम सुपर चार में पहुंचने के करीब दिख रही थी। 


 

null


 

Share this story