Asia Cup 2023 BAN vsAFG : Bangladesh और Afghanistan के बीच आज होगा Asia Cup का चौथा मुकाबला
Rehmanullah Gurbaz
अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज Rehmanullah Gurbaz पिछले हफ्ते पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में टॉप स्कोरर रहे हैं। उन्होंने 58 की औसत से 174 रन बनाए। इसके एक शतक भी शामिल रहा। Rehmanullah Gurbaz ने इस साल खेले 9 मैचों में 41.22 की औसत से 371 रन बनाए है। उन्होंने 2 शतक भी जमाया। इसके अलावा विकेट के पीछे 9 कैच पकड़े और 2 स्टंप भी किए।
mushfiqur rahim
Two back to back matches in Sri Lanka we have returned to Pakistan.
— GO~Sports🇮🇳 (@GowsikJai) September 2, 2023
Asia cup 2023 4th match is Bangladesh🇧🇩 vs Afghanistan 🇦🇫 at Gaddafi stadium in Lahore.
Must win game for Bangladesh to alive in Asia cup 2023.#AsiaCup2023 #BANvsAFG pic.twitter.com/bTBupOU4U4
Asia Cup के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेशी विकेटकीपर mushfiqur rahim का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। वे महज 13 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रहीम का यह साल कमाल का रहा है। उन्होंने साल 2023 में खेले 11 वनडे में 51 की औसत से 459 रन बनाए। विकेटकीपिंग करते हुए रहीम ने न सिर्फ 14 कैच पकड़े, बल्कि 3 स्टंप की।