Asia Cup 2023 IND vs NEP :Team ने India टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का किया फैसला इन खिलाडयों की हुई Team में वापसी
Asia Cup 2023 IND vs NEP Team India decided to bowl after winning the toss, these players returned to the team
Sep 4, 2023, 15:09 IST
Asia Cup 2023 IND vs NEP : India और Nepal के बीच यह मैच Pallekele International Cricket Stadium, Kandy अभी कुछ देर में खेला जाएगा। वही team india ने टॉस पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है वही team में Mohammed Shami और Suryakumar Yadav, Axar Patel, Prasidh Krishna, Tilak Varma वापसी हुई है
India Won The Toss and Decided to Bowl first, and The Rains Started 🙌💯.#NEPvIND #IndvsNep #AsiaCup2023 pic.twitter.com/1rQxGtGeLK
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) September 4, 2023
इसी मैदान पर Team India अपना पहला मैच शनिवार को खेले थे । पाकिस्तान के खिलाफ वह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। Team Indi को बल्लेबाजी का मौका तो मिला लेकिन बारिश ने पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं होने दी।
shreyas iyer ने पहले मैच में चोट के बाद वापसी की और अच्छी लय में नजर आए। वह नौ गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस छोटी पारी में यह साबित कर दिया कि वह पूरी तरह फिट हैं और लय में हैं। Nepal के खिलाफ मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।