Asia Cup 2023 IND vs NEP :नेपाल के खिलाफ बुमराह की जगह इस खिलाडी की होगी वापसी

Asia Cup 2023 IND vs NEP This player will return in place of Bumrah against Nepal
 
Asia Cup 2023 IND vs NEP : India Asia Cup में अपना दूसरा मैच Nepal के खिलाफ आज खेला जायेया । ग्रुप-ए में दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला होगा। India and Nepal के बीच यह मैच Pallekele International Cricket Stadium, Kandy  में खेला जाएगा। इसी मैदान पर Team India अपना पहला मैच शनिवार को खेले थे । पाकिस्तान के खिलाफ वह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। Team Indi को बल्लेबाजी का मौका तो मिला लेकिन बारिश ने पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं होने दी।

shreyas iyer ने पहले मैच में चोट के बाद वापसी की और अच्छी लय में नजर आए। वह नौ गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस छोटी पारी में यह साबित कर दिया कि वह पूरी तरह फिट हैं और लय में हैं। Nepal के खिलाफ मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।

बुमराह की जगह खेल सकते हैं शमी

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका से मुंबई वापस लौट गए हैं। वह नेपाल के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। बुमराह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटे हैं। बुमराह नेपाल के खिलाफ भले ही नहीं खेलेंगे, लेकिन वह सुपर-4 के मुकाबलों के लिए श्रीलंका वापस आ जाएंगे। नेपाल के खिलाफ उनके स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिल सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बुमराह 13 महीने बाद वनडे खेलने उतरे। उनके नाम यह मुकाबला दर्ज भी हो गया, लेकिन वह एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं कर सके। उन्होंने 14 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ पिछला वनडे खेला था।


 पाकिस्तानी की तूफानी गेंदबाजी 

पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने कैंडी की पिच पर तूफानी गेंदबाजी की। शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने मिलकर भारत के सभी 10 विकेट लिए थे। एशिया कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट लिए। नेपाल और भारत के बीच मैच में भी तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहने के कारण गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिलती है। इसे देखते हुए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव भी कर सकती है।

India Squad: Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Ishan Kishan(w), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Mohammed Siraj, Suryakumar Yadav, Axar Patel, Prasidh Krishna, Tilak Varma

Nepal Squad: Kushal Bhurtel, Aasif Sheikh(w), Rohit Paudel(c), Aarif Sheikh, Sompal Kami, Gulsan Jha, Dipendra Singh Airee, Kushal Malla, Sandeep Lamichhane, Karan KC, Lalit Rajbanshi, Bhim Sharki, Kishore Mahato, Sundeep Jora, Pratis GC, Arjun Saud, Mousom Dhakal

Tags