Asia Cup 2023 IND vs SL :कल किस पर होगा Asia Cup का ताज  India या  Sri Lanka पर 

IND vs SL
Asia Cup 2023 IND vs SL :  Bangladesh के खिलाफ हार को भूलकर अब team india  की नज़रें asia cup के फाइनल पर टिकी हैं. India और Sri Lanka के बीच 17 सितंबर (रविवार) को फाइनल मुकाबला होना है, लेकिन इस मैच पर बारिश का साया है.at Premadasa Stadium, Colombo  अगर रविवार को बारिश होती है तो क्या होगा, क्या मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा या फिर इस बार भी साझा विजेता ही देखने को मिलेगा |
 

17 सितंबर को at Premadasa Stadium, Colombo  में  India और Sri Lanka का फाइनल मैच होना है, भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा.आज  को Colombo  में बारिश होने के आसार 90 फीसदी तक हैं राहत की बात ये है कि फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन सोमवार को भी Colombo  में बारिश के आसार करीब 70 फीसदी तक बने हुए हैं.

यानी अगर 17 सितंबर को मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो 18 सितंबर को ये मुकाबला खेला जाएगा. ये बिल्कुल वैसा होगा जैसे भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में हुआ था. अगर दोनों दिन ही बारिश खेल को बिगाड़ती है और 20-20 ओवर का मैच भी नहीं हो पाता है तब India और Sri Lanka के बीच ट्रॉफी शेयर कर दी जाएगी.


 

Share this story