Asia cup 2023 : जानिए कहा खेला जायेगा India और Pakistan का पहला पहला मैच

इस साल अक्तूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एशिया कप जैसा महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेलना है। उसके लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। 18 सदस्यीय टीम में कई बड़े नाम नहीं हैं। टीम के एलान के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम सिलेक्शन पर निशाना साधा। अब कप्तान Rohit Sharma और टीम मैनेजमेंट के सामने वर्ल्ड कप से पहले 18 खिलाड़ियों में से फाइनल 15 चुनने की चुनौती होगी। रोहित ने अब टीम सिलेक्शन को लेकर खुलकर बात की है। कप्तान ने कहा कि उनकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है और वह हर खिलाड़ी से बातचीत करने की कोशिश करते हैं।
Maxwell ruled out of South Africa tour due to knee injury
Rohit Sharma ने कहा मैं अच्छी स्थिति में था अच्छी मानसिकता में था। मैं उसे वापस लाना चाहता हूं और मेरे पास ऐसा करने के लिए समय है। यह याद करने की कोशिश कर रहा हूं कि एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में 2019 ODI World Cup से पहले मैं क्या सही चीजें कर रहा था। मैं व्यक्तिगत रूप से अपनी उस विचार-प्रक्रिया पर दोबारा गौर करना चाहता हूं। कोई व्यक्ति अपनी सफलता या असफलता से रातों-रात नहीं बदल सकता। मुझे नहीं लगता कि एक परिणाम या एक चैंपियनशिप मुझे एक व्यक्ति के रूप में बदल सकती है। मैं पिछले 16 वर्षों में एक व्यक्ति के रूप में नहीं बदला हूं और मुझे नहीं लगता कि उस मोर्चे पर कुछ भी बदलने की जरूरत है।