Asia Cup 2023 INDvPAK आज आपस में भिडेगे India और Pakistan

Asia Cup 2023 INDvPAK India and Pakistan will clash today
 
 Asia Cup 2023 INDvPAK :Asia Cup का 3 मुकबला इंडिया और पाकिस्तान के खिलाफ आज Pallekele International Cricket Stadium खेला जायेगा वही भारत और पाकिस्तान वनडे फॉर्मेट में चार साल और वनडे Asia Cup  पांच साल बाद आपस में भिडेगे ।

 ये दोनों टीमें इससे पहले वनडे Asia Cup में 2018 में और वनडे फॉर्मेट में चार साल पहले 2019 के World Cup में आपस में भिड़े थे। टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर इन पिछले वनडे मुकाबलों में अपनी श्रेष्ठता जरूर दर्ज की आज  एक बार फिर ये दोनों टीमें एशिया कप में जब आमने-सामने होंगी तो परिस्थितियां पांच साल के मुकाबले बदली होंगी।

भारत को पहले की तरह कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का साथ मिलेगा तो वहीं  पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी का साथ देने के लिए नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज होंगे। शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाजों और पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाजों के बीच रोचक भिड़ंत होगी

विराट कोहली पर निगाहे 
भारत और पाकिस्तान पिछली बार मेलबर्न में T-20 World Cup के दौरान आपस में खेले थे जहां विराट कोहली हारिस की दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर भारत को जीत की ओर ले गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मुकाबला हो, विराट कोहली खुद को विशेष रूप से तैयार करके आते हैं। वह कह भी चुके हैं कि अगर आपको पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना करना है तो अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले तीन टी-20 मैचों में विराट ने 35, 60 और 82 रन की पारियां खेली हैं। आज भी उनके बल्ले पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की विशेष निगाहें होंगी।

Tags