Asia Cup 2023 IND vs PAK : इस दिन एक बार फिर होगी India और Pakistan की जंग 

DFV
Asia Cup 2023 IND vs PAK  :कल team india ने नेपाल को 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली है  ग्रुप-ए से पाकिस्तान ने पहले स्थान पर और भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर फोर के लिए क्वालिफाई किया।

 ग्रुप-बी में अभी श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान तीनों के सुपर फोर में पहुंचने के रास्ते खुले हुए हैं। सुपर फोर राउंड की शुरुआत छह सितंबर से होगी। India और Pakistan  एक बार फिर 10 सितंबर को भिड़ेंगे। यह मैच R Premadasa Stadium of Colombo  में खेला जाएगा।

पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम

India और  Pakistan के बीच मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक मिले। इस तरह पाकिस्तान के दो मैचों में तीन अंक हो गए। उसने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को हराया था। दूसरी ओर, भारत के खाते में एक मैच में एक अंक है। अब उसे सुपर-4 में पहुंचने के लिए चार सितंबर को होने वाले मुकाबले में हर हाल में नेपाल को हराना होगा। पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम है


 

null


 

Share this story