Asia Cup 2023 IND vs PAK :jasprit bumrah  Team India शामिल होने से बाहर हो सकते है  Mohammed Shami 

Mohammed Shami
Asia Cup 2023 IND vs PAK : Pakistan और India  का Super Fours 3rd Match आज खेला जाएगा यहाँ मैच 2:30 टॉस और 3 बजे से start होगा यह मैच R.Premadasa Stadium, Colombo खेला जायेगा |

तेज गेंदबाज jasprit bumrah  भी टीम के साथ जुड़ गए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम की गेंदबाजी भी मजबूत हो गई है। ग्रुप मैच में  jasprit bumrah टीम में शामिल थे, लेकिन बारिश के कारण टीम की गेंदबाजी नहीं आई। फिर नेपाल के खिलाफ उन्हें व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौटना पड़ा। नेपाल के खिलाफ मैच में उनकी जगह Mohammed Shami को मौका मिला था। उम्मीद की जा रही है कि bumrah के साथ सिराज अंतिम एकादश में खेलेंगे। Shami को बाहर बैठना पड़ सकता है।


 

Share this story