Asia Cup 2023 IND vs NEP : दुसरे मैच में भी नहीं खेलेंगे KL Rahul

Asia Cup 2023 IND vs NEP KL Rahul will not play in the second match also
rahul
Asia Cup 2023 IND vs NEP :बल्लेबाजों की बात करें तो Ishaan Kishan फिर से इस मैच में खेलेंगे। KL Rahul नेपाल के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे। वही आज को श्रीलंका में Team India  में आ जाएंगे, लेकिन प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो पाएंगे। पूरी तरह फिट होने की परिस्थिति में ही उन्हें सुपर-4 में मौका मिल पाएगा। 
 

shreyas iyer  ने पहले मैच में चोट के बाद वापसी की और अच्छी लय में नजर आए। वह नौ गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस छोटी पारी में यह साबित कर दिया कि वह पूरी तरह फिट हैं और लय में हैं। नेपाल के खिलाफ मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है


 

Share this story