Asia Cup 2023 PAK vs BAN : Super-4 Round मैच में shakib और mushfiqur rahim का अर्धशतक

Asia Cup 2023 PAK vs BAN Half centuries of Shakib and Mushfiqur Rahim in Super-4 Round match
 
Shakib and Mushfiqur Rahim

Asia Cup 2023 PAK vs BAN  : आज  Asia Cup के super four round का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। Pakistan  के सामने bangladesh की चुनौती है। यह मैच Gaddafi Stadium, Lahore  में खेला जा रहा है। bangladesh  के shakib al hassan  53 रन और mushfiqur rahim  50  रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी हो चुकी है।

BAN 147/5 (29.1)

 CRR: 5.04

Bangladesh opt to bat

10 ओवर के बाद बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर 49 रन बना लिए हैं। मुशफिकुर रहीम दो रन और कप्तान शाकिब अल हसन पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। हारिस रऊफ ने दो विकेट लिए हैं, जबकि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को एक-एक विकेट मिला है। मोहम्मद नईम 20 रन, मेहदी हसन मिराज (0), लिटन दास 16 रन और तौहीद हृदोय दो रन बनाकर आउट हुए।


 

Tags