Asia Cup 2023 PAK vs BAN : Pakistan ने  Bangladesh को 7 विकेट से हराया ,Pakistan ने फाइनल में जगह बनाने के लिए पहला कदम बढ़ा दिया

pakitsan
Asia Cup 2023 PAK vs BAN : पाकिस्तान ने बांग्लादेश  ( Pakistan and Bangladesh ) को सात विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान  ( Pakistan ) ने फाइनल में जगह बनाने के लिए पहला कदम बढ़ा दिया है। बांग्लादेश  (Bangladesh ) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 193 रन बनाए थे। 
 

इसके जवाब में पाकिस्तान  ( Pakistan  ) ने 39.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 194 रन बना लिए और सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 64 और शाकिब अल हसन ने 53 रन का योगदान दिया। नईम ने 20 रन की पारी खेली। पाकिस्तान   ( Pakistan ) के हारिस रऊफ ने चार और नसीम शाह ने तीन विकेट लिए।

पाकिस्तान  ( Pakistan ) के इमाम उल हक ने 78 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 63 रन बनाए।  (Bangladesh ) के लिए तस्किन, शोरिफुल और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया।

मोहम्मद रिजवान ने 71 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनके वनडे करियर का 11वां अर्धशतक है और उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम जीत की दहलीज पर पहंच गई है। 38 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 180/3 है


 

null


 

Share this story