Asia Cup 2023 PAK vs SL : Pakistan Cricket Team ने किये 5  बदलाव  इन खिलाडयों की हुई Team में वापसी 

Asia Cup 2023 PAK vs SL  Pakistan Cricket Team made 5 changes these players returned to the team
Pakistan Cricket Team
Asia Cup 2023 PAK vs SL : Asia Cup में Pakistan Cricket Team ने अपने हर मुकाबले से एक दिन पहले ही प्लेइंग XI घोषित करने का ट्रेंड शुरू किया था और ऐसा ही उन्होंने Sri Lanka के खिलाफ भी किया है।  उन्होंने अपनी प्लेइंग XI में कुल पांच बदलाव किये हैं।
 

बल्लेबाजी में ओपनर Fakhar Zaman और Agha Salman को ड्रॉप कर दिया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बल्ले से टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं किया था। Mohammad Haris inऔर  Fakhar  और Agha और Saud Shakeel आये हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर फहीम अशरफ को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है और उनके स्थान पर स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज आये हैं।

वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में बदलाव पक्के थे क्योंकि नसीम शाह एशिया कप से बाहर हो चुके हैं और हारिस रउफ भी फिट नहीं हैं। ऐसे में उनके स्थान जमान खान और मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका मिला है।

pakistan super 4  में एक जीत दर्ज की है और उसके 2 अंक हैं। कुछ ऐसा ही हाल Sri Lanka का भी है लेकिन उनका नेट रन रेट पाकिस्तान की तुलना में बेहतर है। ऐसे में बाबर आजम की टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला नॉकआउट की तरह है। फाइनल में पहुँचने के लिए पाकिस्तान को  Sri Lanka के खिलाफ जीत दर्ज करनी ही होगी, नहीं तो उन्हें बाहर का रास्ता तय करना होगा।

Share this story