Asia Cup 2023 INDvsPAK : Captain Rohit Sharma ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया
Asia Cup 2023 INDvsPAK :Captain Rohit Sharma ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है Rohit Sharma ने कहा की हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे है मौसम थोडा ख़राब है Rohit ने कहा लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकता। अच्छा क्रिकेट खेलना है हमको चुनती को स्वीकार करना होगा वेस्टइंडीज श्रृंखला के बाद हमें कुछ समय का अवकाश मिला।
हर कोई बैंगलोर में उन अभ्यासों और चुनौतियों के लिए तैयार था। हम इस टूर्नामेंट में क्या हासिल कर सकते हैं।एक टीम के रूप में हम क्या हासिल कर सकते हैं। अय्यर और बुमरा वापसी आ गए हैं और हमें तीन सीमर मिल गए हैं। दो स्पिनर मिले-कुलदीप और जड़ेजा होगे ।
India और Pakistan वनडे फॉर्मेट में चार साल और वनडे Asia Cup पांच साल बाद आपस में भिडेगे । ये दोनों टीमें इससे पहले वनडे Asia Cup में 2018 में और वनडे फॉर्मेट में चार साल पहले 2019 के World Cup में आपस में भिड़े थे। team India ने Pakistan पर इन पिछले वनडे मुकाबलों में अपनी श्रेष्ठता जरूर दर्ज की आज एक बार फिर ये दोनों टीमें Asia Cup में जब आमने-सामने होंगी तो परिस्थितियां पांच साल के मुकाबले बदली होंगी।
भारत को पहले की तरह Captain Rohit Sharma और Virat Kohli का साथ मिलेगा तो वहीं Pakistan के शाहीन आफरीदी का साथ देने के लिए नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज होंगे। शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाजों और पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाजों के बीच रोचक भिड़ंत होगी
Teams
India (Playing XI): Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Ishan Kishan(w), Virat Kohli, Shreyas Iyer, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj
Pakistan (Playing XI): Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Agha Salman, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Shaheen Afridi, Naseem Shah, Haris Rauf
🚨 Toss & Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
Captain @ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bat against Pakistan. #INDvPAK
A look at our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/hPVV0wT83S#AsiaCup2023 pic.twitter.com/onUyEVBwvA