Asia Cup 2023 PAK vs BAN : शाकिब और मुशफिकुर रहीम ने पारी को संभाला

Asia Cup 2023 PAK vs BAN :आज Asia Cup के super four round का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। Pakistan के सामने bangladesh की चुनौती है। यह मैच Gaddafi Stadium, Lahore में खेला जा रहा है। सुपर फोर में जो चार टीमें पहुंची हैं, उनमें Pakistan और बांग्लादेश के अलावा भारत और श्रीलंका की टीमें हैं। सुपर फोर से दो टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी
BAN 99/4 (20)
CRR: 4.95
Bangladesh opt to bat
20 ओवर के बाद bangladesh ने चार विकेट गंवाकर 99 रन बना लिए हैं। फिलहाल शाकिब अल हसन 33 रन और मुशफिकुर रहीम 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 45 रन की साझेदारी हो चुकी है।
10 ओवर के बाद बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर 49 रन बना लिए हैं। मुशफिकुर रहीम दो रन और कप्तान शाकिब अल हसन पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। हारिस रऊफ ने दो विकेट लिए हैं, जबकि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को एक-एक विकेट मिला है। मोहम्मद नईम 20 रन, मेहदी हसन मिराज (0), लिटन दास 16 रन और तौहीद हृदोय दो रन बनाकर आउट हुए।
.@iShaheenAfridi with the key wicket of Litton Das ☝️#PAKvBAN | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/N8GxsK3kgE
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 6, 2023