Asia Cup 2023 SL vs BAN live update : Sri Lanka का 121 रन पर 3 विकेट Kusal Mendis अर्धशतक

वही के Pathum Nissanka 40 और Dimuth Karunaratne 18 रन बना कर आउट हो गए है इस समय मैदान में Kusal Mendis 50 रन बना लिए वही अपना 24 ODI अर्धशतक पूरा कर लिया है और Sadeera Samarawickrama 3 रन बना कर खेल रहे है वही Bangladesh की तरफ से Shoriful Islam और Hasan Mahmud 1-1 विकेट लिए है Bangladesh टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है
SL 121/3 (26)
CRR: 4.65
Bangladesh opt to bowl
टीम को अगला मैच जीतना जरूरी है
Sri Lanka के हाथों Bangladesh को हार का सामना करना पड़ा था। asia cup 2023 के सुपर 4 स्टेज मुकाबले की शुरुआत पाकिस्तान और Bangladesh के बीच लाहौर में हुई। इस मैच में Bangladesh को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए टीम को अगला मैच जीतना जरूरी है। Sri Lanka और Bangladesh मैच में बारिश के खतरे के बावजूद कोलंबो में इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की शुरुआत होने जा रहा है।
#PathumNissanka & #KusalMendis look well set as #SriLanka look to post a big total 🤩@joybhattacharj & @manishbatavia discuss, on @AMDIndia presents, Cricbuzz Comm Box#SLvBAN #AsiaCup2023 https://t.co/svqtdPN7Cp
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 9, 2023