Asia Cup 2023 SL vs BAN : Asia Cup Super -4 के दूसरे मुकाबले में Sri Lanka ने Bangladesh को 21 रनों से हराया

Mathisa Pathirana ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर Sri Lanka की पारी को समेट दिया। उन्होंने नसुम अहमद को क्लीन बोल्ड कर दिया। Bangladesh team 258 रन के लक्ष्य के सामने 48.1 ओवर में 236 रनों पर सिमट गई। Sri Lanka ने 21 रन से मैच को अपने नाम कर लिया। सुपर-4 में यह उसका पहला मैच था और उसने दो अंक हासिल किए। दूसरी ओर, बांग्लादेश को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। उसे पिछले मैच में पाकिस्तान ने भी हराया था।
बांग्लादेश के लिए तौहीद ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मुशफिकुर रहीम (29 रन), मेहदी हसन मिराज (28 रन) और मोहम्मद नईम (21 रन) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लिटन दास 15 और कप्तान शाकिब अल हसन तीन रन ही बना सके। श्रीलंका के लिए मथीशा पथिराना, दासुन शनाका और महीश तीक्ष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए।
Sadira Samarawickrama 93 and Kusal Mendis 50 रन की मदद से श्रीलंका ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 257 रन बनाए। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। समरविक्रमा ने 72 गेंदों पर खेली अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। मेंडिस ने 73 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। पाथुम निसांका ने 40 रन का योगदान दिया। हालांकि मजबूत शुरुआत के बाद श्रीलंका की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 57 रन देकर तीन विकेट लिए।
#SriLanka become only the second team ever to win 13 ODIs in a row 🔥@DineshKarthik & @joybhattacharj look back at the record-breaking run from #DasunShanaka's side, on #CricbuzzLive #SLvBAN #AsiaCup2023 pic.twitter.com/3d6UZuJl0d
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 9, 2023