Asia Cup2023 : Asia Cup से  पहले श्री लंका को लगा बड़ा छटका

Wanindu Hasaranga
Asia Cup 2023 की शुरुआत से पहले एक टीम की टेंशन बढ़ गई है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है
 

Asia Cup 2023 30 अगस्त को होगी। पाकिस्तान और श्रीलंका में मैचों के आयोजन होंगे। टूर्नामेंट के चार मुकाबले पाकिस्तान और नौ श्रीलंका में होने हैं। एशिया कप शुरू होने से पांच दिन पहले श्रीलंकाई टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसके चार क्रिकेटर चोट और कोरोना की चपेट में आने के चलते आगामी वनडे एशिया कप से बाहर हो सकते हैं।

ल्लेबाज परेरा और फर्नांडो की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई
श्रीलंका 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। वहीं, बल्लेबाज परेरा और फर्नांडो की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। श्रीलंकाई टीम प्रबंधन ने कहा कि दोनों की जब कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आएगी तभी उन्हें टीम में वापस लिया जाएगा।

छह टीमें शामिल 
एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भारत समेत छह टीमें शामिल होंगी। नेपाल को भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। वह चार सितंबर को कैंडी में भारत से खेलने से पहले मुल्तान में प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी

 

लंका प्रीमियर लीग में हसरंगा का प्रदर्शन

लंका प्रीमियर लीग यानी एलपीएल 2023 में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) का एकछत्र राज देखने को मिला. वह एलपीएल के इस सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रहे वानिंदु हसरंगा इस सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी इस सीजन वानिंदु हसरंगा के ही नाम रहा. हरसंगा ने 10 मैचों की 9 पारियों में 34.88 की औसत एवं 189.90 के स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े .इसके अलावा गेंदबाजी में हसरंगा ने टूर्नामेंट के 10 मैचों में 10.74 के औसत से 19 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.51 की रह|

Share this story