Asia Cup 2023 Super-4 IND vs PAK : Reserve Day पर खेला जायेगा India और Pakistan का मैच बारिश के कारण रोका था मैच
Sep 11, 2023, 12:05 IST

Asia Cup 2023 Super-4 IND vs PAK :India और Pakistan के बीच Super-Four match at R Premadasa Stadium, Colombo खेला जा रहा है। Pakistan captain Babar Azam ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। India पारी के दौरान बारिश ने खलल डाला और मैच को Reserve day तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आज को India पारी के 24.1 ओवर से मैच की शुरुआत होगी और 50-50 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा
यह पहली बार है जब India और Pakistan के बीच कोई वनडे मैच दो दिनों तक चला हो। Pakistan का पिछला मैच जो दूसरे दिन में गया था वह 31 साल पहले हुआ था। अगस्त 1992 में Pakistan-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया वनडे मैच दूसरे दिन में गया था। वहीं, India के साथ ऐसा चार साल पहले हुआ था। 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में जुलाई 2019 में India-New Zealand आमने-सामने थे और यह मैच बारिश की वजह से रिजर्व डे में गया था। Zealand ने वह मैच जीता था।