Asia Cup 2023 Super-4 IND vs PAK : Pakistan के खिलाफ Lokesh Rahul और Virat Kohli बीच रिकॉर्ड साझेदारी

इसके बाद बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं हो सका और मैच रिजर्व डे में पहुंच गया। अगले दिन भी इन दोनों ने वहीं से शुरुआत की और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 33 ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया। पहले राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया फिर कोहली ने भी अपने 50 रन पूरे किए।
शतकीय साझेदारी होने के साथ ही दोनों ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। 40 ओवर तक India का स्कोर 250 रन के पार जा चुका था और 45 ओवर में team india ने 300 का आंकड़ा छू लिया। Lokesh Rahul ने 100 गेंद और Virat Kohli ने 84 गेंद में अपना शतक पूरा किया। India ने आखिरी पांच ओवर में 56 रन जोड़े।
Virat Kohli ने आखिरी तीन गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाकर शानदार अंदाज में मैच खत्म किया और India का स्कोर 356 रन तक पहुंचा दिया। Virat Kohli 94 गेंद में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 122 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने अपना 47वां वनडे शतक लगाया और वनडे में सबसे तेज 13000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बने।
Lokesh Rahul 106 गेंद में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 111 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने वनडे में अपना छठा शतक लगाया और 2000 रन भी पूरे किए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन की नाबाद साझेदारी की। यह Asia Cup के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है और India-Pakistan मैच में भी सबसे बड़ी साझेदारी है।
#ViratKohli और #KLRahul की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत #India ने दिया 357 रनों का लक्ष्य, क्या #Pakistan कर सकेगी इस लक्ष्य को हासिल❓
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 11, 2023
जानेंगे @imZaheer, @Parthiv9 और @GauravKapur से, #CricbuzzLive हिन्दी पर#PAKvIND #AsiaCup23 https://t.co/t1DssnqwPZ