Asia Cup 2023 Super-4 IND vs PAK : Team Indian ने Pakistan पर की सबसे बड़ी जीत ,Pakistan को 229 रनों से हराया को किया
Indian team ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में Pakistan की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके। इस तरह Indian team 228 रन से जीत गई। Indian team आज सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।
Indian team defeated Pakistan के खिलाफ 228 रन से बड़ी जीत हासिल की है। वनडे इतिहास में रनों के हिसाब से Indian team defeated Pakistanपर यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले Indian team ने उसे 2008 Asia Cup के दौरान बांग्लादेश के मीरपुर में 140 रन से हराया था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुएVirat Kohli and Lokesh Rahul के शतक की बदौलत दो विकेट खोकर 356 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम आठ विकेट पर 128 रन ही बना पाई और मैच 228 रन से हार गई। पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। चोटिल हारिस रऊफ और नसीम शाह बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।
'#India ने #Pakistan के विरुद्ध किया complete team performance'@imZaheer और @Parthiv9 ने इस जीत पर साझा किये अपने विचार, #CricbuzzLive हिन्दी पर#PAKvIND #AsiaCup23 pic.twitter.com/D2yYUCeLGF
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 11, 2023