Asia Cup 2023 Super-4 IND vs PAK : Virat Kohli ने 47वां शतक के साथ वनडे मैच में 13000 रन पूरे किये
Sep 12, 2023, 11:16 IST

Asia Cup 2023 Super-4 IND vs PAK : Virat Kohli ने 84 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया है। वनडे में यह उनका 47वां शतक है। वहीं, कोलंबों के मैदान में लगातार चौथी पारी में उन्होंने शतक लगाया है। Virat Kohli अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए हैं।
Rahul के साथ उन्होंने 233 रन की साझेदारी भी पूरी कर ली है और भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया है। Virat Kohli ने वनडे में अपने 13000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे कम पारियों में 13000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं।India ने Asia Cup के सुपर-4 में Pakistan को 229 रन से हरा दिया।
#ViratKohli became the fastest to 13,000 ODI runs 👑@DineshKarthik & @joybhattacharj discuss #Kohli's legacy, on #CricbuzzLive #PAKvIND #India #AsiaCup2023 pic.twitter.com/6xHyCC8ZzP
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 12, 2023