Asia Cup 2023 Super-4 IND vs PAK : Colombo में मौसम को लेकर आई राहत की खबर
Sep 11, 2023, 15:37 IST

Asia Cup 2023 Super-4 IND vs PAK :India और Pakistan के बीच Super-Four match at R Premadasa Stadium, Colombo खेला जा रहे मैच मुकाबले पर बारिश ने खूब खलल डाला है. रविवार को दोपहर तीन बजे शुरू हुए महामुकाबले में पहले India बैटिंग कर रही थी |
India आधी पारी खत्म होती, इससे पहले ही बारिश शुरू हो गई. बारिश रुकने के बाद आर Premadasa Stadium, Colombo को मैच खेलने लायक बनाने के काफी प्रयास किए लेकिन रविवार को मैच नहीं हो सका और बारिश के चलते मैच रिजर्व डे यानी आज के लिए टाला गया था. |
India और Pakistan मैच आज फिर से खेला जाना है. लेकिन बादलों के डर से फैंस अभी भी डरे हुए हैं. मौसम कैसा रहने वाला है, इसे लेकर फिलहाल कुछ साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता. क्योंकि बारिश के आसार तो आज भी हैं. हालांकि इस बात की भी उम्मीद काफी है कि बारिश न हो और मैच पूरा किया जा सके |
#India v #Pakistan के Super 4s मुक़ाबले के लिए एक reserve day की घोषणा की गयी है 😲
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 11, 2023
क्या यह सही निर्णय था❓
सुनिए @imZaheer और @Parthiv9 की राय, #CricbuzzLive हिन्दी पर #PAKvIND #AsiaCup23 pic.twitter.com/NR95M4pkxZ