Asia Cup 2023 Super-4 IND vs SL : Team India 213 पर आलआउट Sri Lanka के इतने रनों पर 3 विकेट गिरे
25 रन के स्कोर पर Sri Lanka का तीसरा विकेट गिर चुका है। Dimuth Karunaratne को Mohammad Siraj Shubman Gill के हाथों कैच कराया। उन्होंने 18 गेंद में दो रन बनाए। अब सदीरा समरविक्रमा 13 और चरिथ असालंका 15 रन बना कर क्रीज पर हैं। आठ ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन है।
Super 4s के अहम मुक़ाबले में #India ने #SriLanka को दिया 214 रनों का लक्ष्य
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 12, 2023
जुड़िए @imZaheer, @Parthiv9 और @GauravKapur से, #CricbuzzLive हिन्दी पर#INDvSL #AsiaCup23 https://t.co/gub9fsJooS
Super 4s के अहम मुक़ाबले में #India ने #SriLanka को दिया 214 रनों का लक्ष्य
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 12, 2023
जुड़िए @imZaheer, @Parthiv9 और @GauravKapur से, #CricbuzzLive हिन्दी पर#INDvSL #AsiaCup23 https://t.co/gub9fsJooS
Rohit Sharma ने वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे
Rohit Sharma ने वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने कसून रजिता की गेंद पर छक्का लगाकर वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए। इस पारी में भी वह अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं।