Asia Cup 2023 Super-4 IND vs SL :आज India और Sri Lanka के बीच होगा मैच
Sep 12, 2023, 15:15 IST

Asia Cup 2023 Super-4 IND vs SL :Indian Team आज को Sri Lanka के खिलाफ उतरेगी। यह मैच R Premadasa Stadium of Colombo में खेला जाएगा। यह वही मैदान है इसी मैदान में कल India-Pakistan का मुकाबला खेला गया था और इस मैच के दो दिन में समाप्त होने में बारिश ने अहम किरदार निभाया था।
India-Sri Lanka मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं है। यह मैच 2:30 टॉस होगा और 3 बजे से मैच start कर दिया जायेगा ऐसे में मैच का नतीजा आज ही आना है। बारिश से धुलने पर मैच रद्द कर दिया जाएगा।
'#JaspritBumrah पूरी तरह से फिट और लय में हैं, Indian cricket के लिए अच्छे संकेत' @imZaheer और @Parthiv9 ने की #Bumrah के गेंदबाज़ी प्रदर्शन की प्रशंसा, #CricbuzzLive हिन्दी पर #PAKvIND #AsiaCup23 pic.twitter.com/OVkrYWdgUW
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 12, 2023