asia cup 2025 india a squad : जितेश शर्मा बने इंडिया 'ए' के कप्तान, राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए टीम घोषित

Asia Cup 2025 India A: Jitesh Sharma appointed captain of India 'A' team squad announced for Rising Stars Asia Cup 2025.
 
asia cup 2025 india a squad

Rising Stars Asia Cup 2025  :  ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज़ खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। तीसरे टी20 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज़ के दौरान ही, जितेश शर्मा को आगामी राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए भारत 'ए' टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

जितेश शर्मा को कप्तानी, युवा प्रतिभाओं को मौका

बीसीसीआई ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए जिस भारतीय 'ए' टीम की घोषणा की है, वह युवा खिलाड़ियों से सजी हुई है।

  • कप्तान: जितेश शर्मा (वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं)

  • उप-कप्तान: नमन धीर

  • प्रमुख खिलाड़ी: आईपीएल में अपने प्रदर्शन से चमके वैभव सूर्यवंशी और घातक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाने वाले प्रियांश आर्या को भी टीम में जगह मिली है। इसके अलावा, भारतीय टीम में खेल चुके रमनदीप सिंह भी टीम का हिस्सा हैं।

jiopioj

टूर्नामेंट शेड्यूल: 14 नवंबर से होगा आगाज़

राइजिंग स्टार्स एशिया कप का आयोजन 14 नवंबर से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की 'ए' टीमें भी आमने-सामने होंगी।

क्रम तारीख मैच
1 शुक्रवार, 14 नवंबर भारत बनाम यूएई
2 रविवार, 16 नवंबर भारत बनाम पाकिस्तान
3 मंगलवार, 18 नवंबर भारत बनाम ओमान
4 शुक्रवार, 21 नवंबर सेमीफ़ाइनल-1
5 शुक्रवार, 21 नवंबर सेमीफ़ाइनल-2
6 रविवार, 23 नवंबर फ़ाइनल

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए भारतीय 'ए' टीम

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उप-कप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।


 

Tags