Asia Cup 2025 Schedule : जानिए एशिया कप 2025 शेड्यूल और एशिया कप 2025 कहाँ आयोजित किया जाएगा?

Asia Cup 2025 Schedule: Know Asia Cup 2025 Schedule and where will Asia Cup 2025 be held?
 
Asia Cup 2025 Schedule : एशियन क्रिकेट कांसिल ने एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट 13 सितंबर 2025 से शुरू होकर 28 सितंबर तक यूएई के  मैदान में खेला जाएगा इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर छह टीमों  ने भाग लिया है और  कुल  13 मैच  खेले जाएंगे , आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडियन टीम के अपने मैच पाकिस्तान की बजय यूएई के खेलने की वजह से अब पाकिस्तानी टीम भी अगले 3 साल तक किसी भी टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए इंडिया नहीं जाएगी इसलिए एशियन क्रिकेट कांसिल ने अब यह फैसला किया है 

कि यह टूर्नामेंट इंडिया की बजाय यूएई में खेला जाएगा ता हम इस टूर्नामेंट के होस्टिंग राइट्स इंडिया के पास ही रहेंगे एशिया कप 2025 के फॉर्मेट की अगर हम बात करें तो यह टूर्नामेंट इस आईसीसी t-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के सिलसिले में ओडीआई फॉर्मेट के बजाय t-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप 2025 ग्रुप स्टेज और सुपर फोर फॉर्मेट में खेला जाएगा सबसे पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली छह टीम्स को तीन-तीन टीम्स के दो ग्रुप्स में डिवाइड किया गया है इसके बाद इन दोनों ग्रुप से टॉप टू टीम सुपर फोर राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी

सुपर फोर राउंड में टॉप टू पोजीशन हासिल करने वाली टीम्स टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलेंगी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली छह टीम्स में से पांच टीम्स इंडिया पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान और सीलिंका की टीम्स ने एशियन क्रिकेट कांसिल के फुल मेंबर होने की वजह से टूर्नामेंट के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई किया है जबकि पांचवीं टीम यूएई ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफा टूर्नामेंट एसीए प्रीमियर कप 2024 में कामयाबी भी हासिल करके टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है इस टूर्नामेंट के लिए बनाए गए ग्रुप्स में ग्रुप ए में शामिल हैं इंडिया पाकिस्तान और यूएई की टीम्स जबकि ग्रुप बी में शामिल है सलिंक अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम्स आइए अब जानते हैं  टूर्नामेंट के हर रोज सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा इंडियन टाइम के मुताबिक शाम 7:30 पर शुरू हुआ करेगा टूर्नामेंट के पहले रोज सैटरडे 13 सितंबर को मुकाबला होगा

अफगानिस्तान के साथ यह मैच दुबई के वेन्यू पर खेला जाएगा इसके बाद संडे 14 सितंबर को होगा बड़ा मुकाबला यह मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच  दुबई  के मैदान पर खेला जाएगा इसके बाद सोमवार  15 सितंबर को कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा जबकि  16 सितंबर को श्री लंका  का मुकाबला होगा अफगानिस्तान के साथ यह मैच शारजा के मैदान  पर खेला जाएगा इसके बाद  17 सितंबर को मुकाबला होगा इंडिया का यूएई के साथ और यह मैच भी दुबई के मैदान  पर खेला जाएगा इसके बाद  18 सितंबर को श्री लंका  का मुकाबला होगा बांग्लादेश के साथ यह मैच भी शारजा के मैदान पर खेला जाएगा इसके बाद 19 सितंबर को पाकिस्तान का मुकाबला होगा यूई के साथ यह मैच भी शारजा के मैदान  पर खेला जाए जाएगा इसके बाद 20 सितंबर से टूर्नामेंट के सुपर फोर राउंड का आगाज होगा जहां पर पहले मैच में ग्रुप बी में पहली पोजीशन हासिल करने वाली टीम का मुकाबला होगा ग्रुप बी में दूसरी पोजीशन हासिल करने वाली टीम के साथ यह मैच शारजा के मैदान पर खेला जाएगा इसके बाद 21 सितंबर को ग्रुप ए में पहली पोजीशन हासिल करने वाली टीम का मुकाबला होगा ग्रुप ए में दूसरी पोजीशन हासिल करने वाली टीम के साथ यह मैच भी

दुबई के मैदान पर खेला जाएगा इसके बाद  22 सितंबर को कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा जबकि 23 सितंबर को a1 का मुकाबला होगा b1 के साथ यह मैच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा इसके बाद 24 सितंबर को ग्रुप A 2 का मुकाबला होगा  ग्रुप  B2 के साथ यह मैच भी दुबई के मैदान पर खेला जाएगा इसके बाद 25 सितंबर को  ग्रुप  A1 का मुकाबला होगा b2 के साथ यह मैच भी दुबई के  मैदान  पर खेला जाएगा इसके बाद फ्राइडे 26 सितंबर को B1 का मुकाबला होगा A2 के साथ यह मैच भी दुबई के  मैदान  पर खेल जाएगा इसके बाद  28 सितंबर को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल मैच यह मैच भी दुबई के  मैदान  पर खेला जाएगा 

Tags