Asia Cup Final IND vs SL : Shardul Thakur की जगह Asia Cup Final इस खिलाडी की हो सकती है वापसी
Sep 17, 2023, 11:42 IST

Asia Cup Final IND vs SL : India and Sri Lanka के बीच आज Asia Cup 2023 का Final खेला जाएगा। world Cup से पहले दोनों टीमों के पास अपनी तैयारी को अमलीजामा पहनाने का मौका है। :यह मैच R.Premadasa Stadium, Colombo खेला जायेगा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फैंस india pakistan final की उम्मीदें लगाए बैठे थे
गेंदबाजी Jasprit Bumrah और Mohammed Siraj दोनों प्लेइंग इलेवन में आएंगे। Kuldeep Yadav की भी वापसी होगी। ऐसे में Mohammed Shami and famous Krishna का बाहर जाना तय है। Coach Rahul Dravid और captain Rohit Sharma के सामने यह बड़ी चुनौती रहेगी|
कि washington beautiful को टीम में लाए या Shardul Thakur को बरकरार रखे Premadasa Stadium में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। शार्दुल की तुलना में सुंदर अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं। ऐसे में उनका पलड़ा भारी लग रहा।
Colombo में होगा #India और #SriLanka के बीच #AsiaCup2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 17, 2023
किसका पलड़ा होगा भारी❓
सुनिए इस मुक़ाबले पर @ImZaheer और @parthiv9 की राय, #CricbuzzLive हिन्दी पर#INDvBAN #INDvSL #AsiaCup23 pic.twitter.com/pLZcHy40yB