Asia Cup Final IND vs SL : Team India ने Sri Lanka को 10 विकेट से हरा कर जीता Asia Cup 2023 का Final मैच
Sep 17, 2023, 18:22 IST

Asia Cup Final IND vs SL : india और Sri Lanka के बीच आज Asia Cup 2023 का Final खेला गया वही Team ने Sri Lanka को 10 विकेट से हरा दिया है india ने Asia Cup 2023 का Final का ताज आपने नाम कर लिया है Sri Lanka 51 रनों पर allout हो गई थी india के तरफ से ओपिंग करने के लिए आये Ishan Kishan *27 और Shubman Gill 23 रन बना लिए है बिना विकेट गवाए मैच जीत लिया है
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई पारी 50 रन पर सिमट गई। भारत ने 6.1 ओवर में मैच 10 विकेट से जीत लिया india और Sri Lanka को Asia Cup 2023 के फाइनल में 10 विकेट से हरा दिया है।
टीम इंडिया ने आठवीं बार यह खिताब जीता। इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता था। भारत ने यह टूर्नामेंट सात बार वनडे और एक बार टी20 में जीता है, जबकि श्रीलंकाई टीम ने छह बार यह खिताब जीता है। श्रीलंका पांच बार वनडे और एक बार टी20 में खिताब जीता है। पाकिस्तान की टीम दो बार चैंपियन बनी है।