Asia Cup Super-4 IND vs PAK : Pakistan के खिलाफ Captain Rohit Sharma किस को खिलायेगे मैच  KL Rahul  या Ishaan Kishan को 

Ishaan Kishan
Asia Cup 2023 Super-4 IND vs PAK : Asia Cup का Super-4 तीसरा मुकबला खेला जायेगा । India और  Pakistan  दोनों टीमें R Premadasa Stadium of Colombo में आमने-सामने होंगी। इस मैच में team india को उतरने से पहले अपनी प्लेइंग-11 को लेकर काफी माथापच्ची करनी होगी। मध्यक्रम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज  KL Rahul चोट के बाद वापस आ गए हैं और वह पूरी तरह फिट हैं। दूसरी ओर, नेपाल के खिलाफ नहीं खेलने वालेjasprit bumrah  भी मुकाबले के लिए तैयार हैं।
 

Rahul  लंबे समय से चोट के कारण टीम से दूर रहे। यहां तक कि Team in Asia Cup  के शुरुआती दो मैचों में भी नहीं खेल पाए। अब वह पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने  Indoor Stadium in Colombo में जमकर अभ्यास किया था।Captain Rohit Sharma और  coach Rahul Dravid  को उनके ऊपर काफी भरोसा है। इस भरोसे को देखते हुए माना जा रहा है कि KL Rahul  की वापसी पाकिस्तान के खिलाफ हो सकती है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि राहुल आएंगे तो बाहर कौन जाएगा

K


KL Rahul  की जगह Pakistan  के खिलाफ पहले और नेपाल के खिलाफ दूसरे मैच में Ishaan Kishan खेले थे। Ishaan Kishan ने Pakistan  के खिलाफ 82 रन की शानदार पारी खेली। team india  को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। नेपाल के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। अब देखना है कि इतनी शानदार पारी के बाद वह टीम से बाहर जाते हैं या किसी और को KL Rahul  के लिए जगह बनानी होगी।

i

Share this story