Asian Games : 17 दिन के लिए  चीन में अभ्यास करेगी भारतीय मुक्केबाजी टीम

boxing team
Asian Games : मुक्केबाजी टीम एशियाई खेलों (Team Asian Games ) की तैयारी के लिए चीन के वुयिशान (wuyishan ) में 17 दिन के ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेगी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने सोमवार को यह जानकारी दी। महासंघ ने एक ट्वीट में कहा 13 मुक्केबाज और 11 सहयोगी स्टाफ सदस्य रविवार को चीन के लिए रवाना हुए। 
 

यह ट्रेनिंग शिविर ( training camp ) 20 सितंबर तक चलेगा। बीएफआई ने कहा, इसके बाद टीम एशियाई खेलो (Team Asian Games )  में भाग लेने लिए हांगझोउ के लिए रवाना होगी। 

Indian team
Men: Deepak (51 kg), Sachin (57 kg), Shiva Thapa (63.5 kg), Nishant Dev (71 kg), Lakshya Chahar (80 kg), Sanjeet (92 kg) and Narendra (+92 kg).

Women: Nikhat Zareen (50 kg), Preeti (54 kg), Parveen (57 kg), Jasmine (60 kg), Arundhati Chaudhary (66 kg), Lovlina Borgohain (75 kg).


 

Share this story