Asian Games 2023 Basketball : Team India ने Malaysia को 20-16 से मात दी

Asian Games 2023 Team India beats Malaysia 20-16
 
 indian teams basketball 
Asian Games 2023 :indian teams के लिए  basketball  में  पुरुष टीम ने मलयेशिया को हरा दिया लेकिन महिला टीम Uzbekistan    से हार गई। पुरुषों के वर्ग में भारत के सहज प्रताप सिंह सेखों ने दस अंक बनाए जिसकी मदद से पूल सी में India ने  Malaysia  को 20-16 से मात दी। अब Indian team का सामना बुधवार को मकाउ से होगा। महिला वर्ग में  India  को पूल ए के मैच में उजबेकिस्तान ने 19 - 14 से हराया। भारत की वैष्णवी ने नौ अंक बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी।


Also Read -  IND vs AUS : Team India ने Australia को 99 रनों से हरा कर ,सीरीज पर किया कब्ज़ा

भारत के अनुभवी तैराक श्रीहरि नटराज Asian Games  में सोमवार को पुरुषों के 50 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल में छठे स्थान पर रहे। लगातार दूसरे दिन फाइनल में उतरने वाले नटराज ने 25.39 सेकंड का समय लिया। अगर वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24.40 सेकंड का समय लेते तो उन्हें कांस्य पदक मिल सकता था। रविवार को पुरुषों के 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में भी वह छठे स्थान पर रहे थे। 

Also Read -  India ने 1 विकेट पर 164 रन बनाये ,Gill और Shreyas शतक के करीब पहुचे

लिकिथ सेल्वराज पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में 1:01.62 सेकंड के साथ सातवें स्थान पर रहे। उन्होंने हीट में 1:01.98 सेकंड का समय लिया था। पुरुषों की 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भी indian teams सातवें स्थान पर रही। आर्यन नेहरा, अनीश गौड़ा, कुशाग्र रावत और तनीष जॉर्ज मैथ्यू की चौकड़ी ने 7:29.23 सेकंड का समय लिया। आर्यन ने चारों में सबसे कम 1:51.89 सेकेंड में 200 मीटर की दूरी तय की।


 

null


 

Tags