Asian Games 2023 Football :Asian Games में India ने अपने दूसरे मैच Bangladesh को 1-0 से हराया
Also Read - माननीय राष्ट्रपति ने ए के टी यू के स्टार्टअप का लिया जायजा
india ने bangladesh को 1-0 से हरा दिया है। Asian Games यह Indian football टीम की पहली जीत है। पहले मैच में भारत को चीन के खिलाफ 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं bangladesh की टीम लगातार दूसरा मैच हारी है। पहले मैच में म्यामार ने बांग्लादेश को हराया था। इस मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल सुनील छेत्री ने किया। उन्होंने 85वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर भारत को निर्णायक बढ़त दिलाई। मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा था |
Also Read - NZ vs ENG :New Zealand ने England को चौथे T 20 मैच में छह विकेट से हराया
लेकिन दूसरे हाफ के अंत में Sunil Chhetri के गोल ने india को जीत दिलाई। अब भारत के पास नॉक आउट स्टेज में जगह बनाने का मौका है। Sunil Chhetri ने पेनल्टी पर गोल कर indiaको 1-0 की बढ़त दिलाई है। अंतिम समय में भारत को मिली यह बढ़त निर्णायक साबित हो सकती है Sunil Chhetri ने 85वें मिनट में बेहद अहम गोल किया है।
R̶E̶D̶ 𝗕𝗟𝗨𝗘 𝗟𝗘𝗧𝗧𝗘𝗥 𝗗𝗔𝗬 💙
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 21, 2023
Four national teams in three different countries across Asia, all fighting for the Indian flag today 🇮🇳🫡
Do. Not. Miss.#19thAsianGames #AFCU17W #U19SAFF2023 🏆 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/uwW5FvTYAt