Asian Games 2023 Football: Indian Womens Team ने Asian Games के अपने पहले मुकाबले में चीनी ताइपे के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा

Also Read - बंदरों के हमले से बालक कुएं में गिरा,मौत
मैच के आखिरी पलों में दो गोल खाकर Indian womens football team को हार का सामना करना पड़ा। अंजू तमांग ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही भारत को बढ़त दिला दी थी, लेकिन चीनी ताइपे ने 69वें और 87वें मिनट में गोल दागकर जीत दर्ज की। चीनी ताइपे के लिए लाई ली चिन और सू यू सुआन ने गोल दागे
Also Read - NZ vs ENG :New Zealand ने England को चौथे T 20 मैच में छह विकेट से हराया
सुनील छेत्री की अगुआई वाली The Indian men's football team has also been selected for the Asian Games. के पहले मैच में चीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब आशालता देवी की अगुआई वाली women's football team को भी वही नतीजा देखना पड़ा। मैच के शुरुआती 60 मिनट तक भारतीय टीम ने मैच में बढ़त बनाई हुई थी। ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया चीनी ताइपे को चौंकाते हुए उलटफेर करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आखिरी कुछ पलों में indian defenders की गलती ने हार के लिए मजबूर कर दिया।
Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए
Indian womens football team शानदार फॉर्म में चल रही थी और उसने ओलंपिक क्वालिफायर के ओपनिंग राउंड में इस साल जून में अपने से कहीं मजबूत किर्गिस्तान को 5-0 से हराया था। Indian womens f ootball teamको ग्रुप-बी में चीनी ताइपे और थाईलैंड के साथ रखा गया है। अब टीम इंडिया को 24 सितंबर को थाईलैंड से भिड़ना है। यह भारत के लिए करो या मरो वाला मैच होगा। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए थाईलैंड के खिलाफ मैच में जीत जरूरी होगी।
Indian women's football team is leading against higher ranked Chinese Taipei. Tune in and support our women in blue. 🔥💙 #AsianGames2023 #IndianFootball pic.twitter.com/FdSqmuxXVp
— Ridhima Pathak (@PathakRidhima) September 21, 2023