Asian Games 2023 Hockey : Indian Hockey Team ने Uzbekista को 16-0 से हराया
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
Indian team ने मुकाबले में बिना देर किए पहले क्वार्टर से ही गोलों की बरसात सी शुरू कर दी थी। मैच में 7वें मिनट में ललित कुमार ने गोल कर भारत का खाता खोला। इसके बाद भी भारत ने उज्बेकिस्तान पर प्रहार जारी रखा। पहले क्वार्टर के खत्म होने से एनवक्त पहले वरुण कुमार ने भी गोल दाग दिया।
Also Read - मथुरा दौरे पर मुख्यमंत्री, ब्रज तीर्थ स्थलों के विकास की करेंगे समीक्षा
दूसरे क्वार्टर में भी Indian team ने शानदार खेल जारी रखा। मैच में 17वें मिनट में अभिषेक ने एक दनदनाता शॉट लगाते हुए गोल दाग दिया। अगले ही मिनट में मनदीप सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए गोल की परंपरा को आगे बढ़ाया। 24वें मिनट में ललित ने मैच का अपना दूसरा गोल किया और Indian के खाते में 5वां जुड़ा। मैच के 27वें (सुखजीत) और 28वें मिनट (मनदीप) में गोल कर भारत ने बढ़त को 7-0 तक पहुंचा दिया।
A scintillating victory for our Men's Hockey Team!
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 24, 2023
A 16-0 win over Uzbekistan in the group stage at #AsianGames2022. What a remarkable performance!
Keep shining, #TeamIndia! pic.twitter.com/dx11xmSSq1