Asian Games 2023 IND vs AFG Final: India ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने किया फैसला 5 रन पर पहला विकेट गिरा

Asian Games 2023: Indian cricket team आज gold medal जीतने के इरादे से मैदान उतरेगी. india ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है यह मैच अभी कुछ देर में start हो गया है इस समय मैदान में Mohammad Shahzad और Zubaid Akbariक्रिच पर है यह मैच Pingfeng Campus Cricket Field, Hangzhou खेला जायेगा , वही Afghanistan ने सेमीफाइनल में pakistan को हराकर फाइनल में जगह बनाई है और वही Asian Games में india ने 100 medal पुरे कर लिए है |
AFG 5/1 (2.2)
CRR: 2.14
India opt to bowl
Asian Games 2023 में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को 23 रन से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी. इसके बाद सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से रौंदा था. India ने इन दोनों मुकाबलों में लगभग एक जैसी टीम उतारी थी. ऐसे में आज होने वाले फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया ज्यादा बदलाव के मूड में नजर नहीं आ रही है| 5 रन पर पहला विकेट गिरा है
Also Read - इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिभाग कर रहा है इनोवेशन हब एकेटीयू
Teams:
Afghanistan (Playing XI): Zubaid Akbari, Mohammad Shahzad(w), Noor Ali Zadran, Shahidullah Kamal, Afsar Zazai, Karim Janat, Gulbadin Naib(c), Sharafuddin Ashraf, Qais Ahmad, Fareed Ahmad Malik, Zahir Khan
Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए
India (Playing XI): Yashasvi Jaiswal, Ruturaj Gaikwad(c), Tilak Varma, Washington Sundar, Shivam Dube, Rinku Singh, Jitesh Sharma(w), Shahbaz Ahmed, Ravi Bishnoi, Ravisrinivasan Sai Kishore, Arshdeep Singh