Asian Games 2023: Womens Cricket के पहले क्वॉर्टर फाइनल में india ने malaysia के सामने 174 रनों लक्ष्य रखा

Asian Games 2023 India set a target of 174 runs for Malaysia in the first quarter-final of Women Cricket
 
Shafali Verma
Asian Games 2023: women's cricket के पहले क्वॉर्टर फाइनल में india ने malaysia  के सामने 174 रनों की विशाल चुनौती रखी है. बारिश से प्रभावित इस मैच में ओवर काटे गए और मैच को छोटा कर 15-15 ओवर का किया गया |

Also Read - NZ vs ENG :New Zealand ने England को चौथे T 20 मैच में छह विकेट से हराया

Indian team  की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज Shafali Verma ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर Indian team  की रन गति को शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया. उन्होंने 39 बॉल की अपनी पारी में 67 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उन्हें जेमिमा रोड्रिग्स का भी बेहतरीन साथ मिला. रोड्रिग्स ने 29 बॉल में नाबाद 47 रन बनाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की|

Also Read - विनोबा विचार प्रवाह* विनोबा जी की तीस वर्ष अप्रैल 1921 से फरवरी 1951तक अंत्योदय की

इससे पहले यह मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था. मलेशिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था. कप्तान स्मृति मंधाना 27 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद मैच में बारिश आ गई और खेल काफी देर रुका रहा. इसके बाद मैच को 15-15 ओवर का किया गया.


 

null


 

Tags