Asian Games 2023 Kabaddi : Team India ने Pakistan को हरा कर फाइनल में बनाई जगह 

Asian Games 2023 Kabaddi  Team India defeated Pakistan and made it to the finals
kabaddi :
Asian Games 2023 kabaddi :आज 13 वां दिन है। इस प्रतियोगिता में भारत को पहले दिन 5 , दूसरे दिन 6, तीसरे दिन 3, चौथे दिन 8, पांचवें दिन 3, छठे दिन 8, सातवें दिन 5, आठवें दिन 15, नौवें दिन 7, दसवें दिन 9 और 11वें दिन 12 और 12 वे दिन 5 पदक मिले है 

Also Read - होटल घोटालेबाज कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके बच जाते हैं

indian kabaddi  टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 61-14 के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने फाइनल में जगह बना ली है और कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।

सेपक टकरा में भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को थाईलैंड के खिलाफ 21-10, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने महिलाओं की रेगु स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।

एचएस प्रणॉय को पुरुषों के सेमीफाइनल में चीन के ली शिफेंग के खिलाफ 21-16, 21-9 से हार का सामना करना पड़ा। उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए


 

Share this story