Asian Games 2023 Semi Final : Tilak Verma और Ruturaj Gaikwad के ताबड़तोड़ बैटिंग से India ने Bangladesh को 9 विकेट से हराया
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी क्वार्टर फाइनल में शतक ठोकने वाले ओपनर Yashasvi Jaiswal खाता तक नहीं खोल पाए थे.Captain Ruturaj Gaikwad ने Tilak Verma के साथ मिलकर न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला, बल्कि ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की इन दोनों ने पहले 3 ओवर में ही स्कोर 35 रन के पार पहुंचा दिया था और इसके बाद तो दोनों रुके ही नहीं और 10वें ओवर में ही भारत को जीत दिला दी |
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
Tilak Verma ने अर्धशतक ठोका. उन्होंने छक्के से अपनी फिफ्टी पूरी की और इसके लिए 25 गेंदों का सामना किया. अब फाइनल में भारत की टक्कर Pakistan और Afghanistan के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगी. कप्तान Ruturaj Gaikwad ने भी 26 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके उड़ाए. वहीं, तिलक वर्मा ने 26 गेंद में नाबाद 55 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी में चौके से ज्यादा छक्के मारे. Tilak Verma ने 6 छक्के और 2 चौके मारे |
Tilak Varma and Ruturaj Gaikwad both showed their class with the bat 🔥🇮🇳
— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 6, 2023
📸: Sony LIV #INDvBAN #CricketTwitter #AsianGames pic.twitter.com/iGZ4HO2UB1