Asian Games 2023 : इन खिलाडयों होगी Indian Table Tennis पर Gold लाने की जिम्मेदारी

इसकी जिम्मेदारी टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) (Table Tennis Federation of India – TTFI) ने 10 खिलाड़ियों को दी है, जिसकी अगुआई मनिका बत्रा (Manika Batra) और अचंत शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) करेंगे। हांगझू में टेबल टेनिस इवेंट 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक खेले जाएंगे।
Asian Games में Indian table tennis की चुनौती काफी कड़ी होती है। दुनिया के ज्यादातर टॉप खिलाड़ी इन खेलों का हिस्सा होते हैं जिससे प्रतियोगिता का स्तर काफी बढ़ जाता है। इन खेलों में चीन का दबदबा साफ नजर आता है। इस साल हुई एशियन चैंपियनशिप में चीन ने 21 में से 14 मेडल अपने नाम किए थे। भारत केवल एक ही मेडल हासिल करने में कामयाब रहा था\
एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम
पुरुष सिंगल्स: शरत कमल,जी साथियान
महिला सिंगल्स: मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला,
पुरुष डबल्स: शरत कमल/साथियान ज्ञानसेकरन और मानव ठक्कर/मानुष शाह
महिला डबल्स: सुतीर्था मुखर्जी/अयहिका मुखर्जी और श्रीजा अकुला/दीया चितले।
मिक्स्ड डबल्स: मनिका बत्रा/साथियान और श्रीजा अकुला/हरमीत देसाई
पुरुष रिजर्व: एसएफआर स्नेहित, सानिल शेट्टी
महिला रिजर्व: अर्चना कामथ, रीथ रिशिया