Asian Games Mens T20 2023 AFG vs SL :  8 रनों से हरा कर  Afghanistan ने Sri Lanka को Asian Games से किया बाहर

Asian Games Mens T20 2023 AFG vs SL eliminated Sri Lanka from Asian Games by defeating them by 8 runs
g
Asian Games Mens T20I 2023 AFG vs SL :  Afghanistan ने Sri Lanka  को 8 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है. यहां एक खास बात यह भी है कि बीते 24 घंटे के अंदर Afghanistan  ने दो बार Sri Lanka को मात दी है. बता दें कि मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मुकाबले में भी Afghanistan  ने Sri Lanka  को हराया था |

Asian Games 2023 : भाला फेंक में Annu Rani ने भारत को दिलाया Gold Madel

Quarter Final 3 में  Sri Lanka ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. Sri Lanka के कप्तान का यह फैसला सही साबित हुआ और एक रन पर ही Afghanistan  के सलामी बल्लेबाज सैदीकुल्लाह अटल पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद शहजाद (20), नूर अली जादरान (51) और शाहीदुल्लाह (23) ने छोटी-छोटी लेकन अहम पारियां खेलते हुए अफगानिस्तान का स्कोर 100 के करीब पहुंचाया |

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए

Afghanistan  ने धड़ाधड़ विकेट गंवाना शुरू किया. एक समय 92 रन पर दो विकेट के स्कोर के साथ मजबूत दिख रही अफगान टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट महज 24 रन जोड़कर खो दिए. नतीजा यह हुआ कि पूरी अफगान टीम 19वें ओवर में 116 रन पर सिमट गई. यह छोटा स्कोर भी अफगानिस्तान को जीत दिला गया |

Also Read - Asian Games 2023 Mens Cricket : Indian Team आज Nepal नेपाल के खिलाफ Quarter Final खेलने उतरेगी

Afghanistan  के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी करते हुए  Sri Lanka बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए. श्रीलंका ने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोए. वैसे एक समय श्रीलंकाई टीम 8.1 ओवर में 60/3 के स्कोर के साथ अच्छी स्थिति में थी लेकिन यहां से ताश के पत्तों की तरह विकेट गिरे और पूरी लंकाई टीम 108 रन पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब और कैस अहमद ने 3-3 विकेट चटकाए |

Share this story