AUS vs PAK : Pakistan took so many wickets of Australia for 116 runs, Pakistan ने 116 रनों पर Australia के इतने विकेट छटके
RSA vs IND : South Africa Team ने अपने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर बनाये इतने रन
PAK 313
AUS 116/2 (47)
Day 2: Stumps - Australia trail by 197 runs
Pakistan की पहली पारी
वही बात करे Pakistan की पहली पारी की बल्लेबाजी की तो Shafique और Saim Ayub ये बल्लेबाज 0 पर आउट हए थे पाकितान के कप्तानShan Masood ने 35 रन और Babar Azam 26 रनों पर Cummins ने आउट किया था वही पाकिस्तान के विकेट कीपर Rizwan ने 88 रन बनाये थे और अपने शतक से 12 दूर रह गए Rizwan और Saud Shakeel को Cummins ने आउट किया था,Agha Salman 53 रनों बना कर आउट हुए थे Sajid Khan 15 रन और Aamer Jamal 82 रन बनाये थे Hasan Ali बिना खाता खोले आउट हो गए थे और Mir Hamza 7 रन बना कर नॉट रहे थे Pakistan ने कुल 313 रन बनाये थे , वही बात करे Australia की गेंदबाजी की तो Cummins 5 विकेट और Starc ने 2 विकेट Lyon और Mitchell Marsh ने 1-1 विकेट लिए थे |
IND W vs AUS W : Australia और India को तीसरे और आखिरी मैच कौन जीता
Australia की पहली पारी
जब Australia बल्लेबाजी करने आई तो अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे David Warner ने 34 रन बनाये थे Warner को Agha Salman ने Babar Azam के हाथो से कैच कराया था Australia का दूसरा विकेट Usman Khawaja के रूप लगा था Khawaja 47 रनो पर Aamer Jamal ने Babar Azam के हाथो कैच कराया था और इस समय मैदान में Marnus Labuschagne 23 रन और इसके साथ Steven Smith 6 रन बना कर क्रिच पर है Australia अभी तक 116 रन बना लिए है अभी भी Pakistan 197 रनों की लीड ले रही है |
David Warner's wicket dented Australia's watchful start on second morning at the SCGhttps://t.co/j2cwPaQ3yI#AUSvPAK #AUSvsPAK pic.twitter.com/dw4I1d8znr
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 4, 2024